उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। आजादी के अमृत महोत्सव पर इंण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में 22 अक्टूबर 2021 को ओपन पुरूष वर्ग की जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रेरित किये जाने के उद्देश्य आयोजन किया गया था। 01 से 05 तक स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से चैक के द्वारा पुरस्कार राशि वितरित की गयी l जिला क्रीड़ाधिकारी द्वारा 01 से 05 तक मैराथन में स्थान प्राप्त करने वाले संदीप सिंह ग्राम डुण्डा प्रथम 11 हजार, अनुराज विकास भवन लदाड़ी द्वितीय 9 हजार, गंगाधर धोन्त्री तृतीय 7 हजार, सौरभ सिंह ब्रहमखाल चतुर्थ 5 हजार, राजेश महर अलेथ पाॅचवा 3 हजार खिलाडियों को चैक के माध्यम से पुरस्कार की धनराशि प्रदान की गई l
इंडिया फ्रीडम रन पर आयोजित मैराथन के विजेताओं को की गई पुरस्कार राशि वितरित आजादी के अमृत महोत्सव पर
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें