गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में चमोली के तीन बाल वैज्ञानिकों की परियोजना और शोध कार्य राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिये चयनित हो गई हैं। राज्य स्तर पर परियोजना व शोध के प्रदर्शन के बाद बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 18 फरवरी तक गुजरात के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे।
बता दें, चमोली जिले में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले की 11 परियोजनाएं और शोध राज्य स्तर के लिये चयनित किये गये थे। जिनमें से देहरादून में आयोजित स्पर्धा में चमोली जिले से सोशल इनोवेशन फॉर सस्टनेबल लिविंग में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की अपूर्वा ने प्रथम, अटल उत्कृष्ट राइका रडुवा-चांदनीखाल के आशुतोष चैधरी ने ट्रेडिशनल नॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अटल उत्कृष्ट राइका रडुवा-चांदनीखाल की कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला समन्वयक राजेन्द्र थपलियाल ने बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने ने बाल वैज्ञानिकों को बधाई देने के साथ ही मार्गदर्शक शिक्षकों, ब्लॉक समन्वयकों एवम मूल्यांकनकर्ताओं के प्रयास व कार्य को प्रेरक बताया है।