गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली ने सचिव विद्यालयी शिक्षा व निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से मांग की है कि वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस भर्ती से पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। ताकि दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों को सुगम में आने का मौका मिल सके और वहां पर नये भर्ती शिक्षकों के लिए पद भी रिक्त हो सके।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी व मंत्री मुकेश नेगी का कहना है कि सरकार की ओर से जारी नयी भर्ती के आधार पर नियमावली के अनुसार नये भर्ती शिक्षकों को दुर्गम में तैनाती दी जानी है। जबकि 2017 से  स्थानांतरण एक्ट बनने के बाद से लेकर अभी तक शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं हो पाये है। ऐसे में जो शिक्षक दस से अधिक वर्षों से दुर्गम में कार्यरत है से सुगम में नहीं आ पाये है। यदि सरकार नयी भर्ती से पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति करते है तो दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षक सुगम में आ जायेंगे और दुर्गम में पद रिक्त होने के चलते नये शिक्षकों को तैनाती आसानी से मिल सकेगी वहीं उनका यह भी कहना है कि एसटी में 70 प्रतिशत सीधी भर्ती व 30 प्रतिशत पदोन्नति के आधार पर पदों को भरा जाता है नयी भर्ती से पूर्व यदि एलटी में 30 प्रतिशत पदोन्नति कर दी जाती है तो प्राथमिक में और भी अधिक पद रिक्त हो जायेगें और सरकार पर इस पदोन्नति से किसी प्रकार का वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस संबध में उन्होंने अपने प्रांतीय संगठन को एक पत्र भेजकर इस पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व विद्यालयी शिक्षा के सचिव से वार्ता कर शिक्षकों की मांग पर विचार करने को कहा गया है। ?

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!