हरिद्वार। गैंगस्टर यशपाल तोमर पर यूपी सरकार की कार्यवाही के बाद अब हरिद्वार प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। अभी तक गैंगस्टर यशपाल तोमर पर अपनी कृपा बरसाने वाले जिला प्रशासन ने अब तोमर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते तोमर के एक रिश्तेदार की करोड़ों की ज्वालापुर के समीप जुर्स कंट्री के पीछे बेशकीमती जमीन को कुर्क करने के जिलाधिकारी कोर्ट ने आदेश दिए हैं।
बता दें कि गैंगस्टर तोमर ने यह जमीन अपने रिश्तेदार के नाम से खरीदी थी। पूर्व में भी डीएम ने यशपाल तोमर की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। साथ ही एसटीएफ भी इस मामले की जांच में जुटी थी। एसटीएफ की जांच पूरी होने के पर डीएम को सौंपी गयी। रिपोर्ट के बाद डीएम कोर्ट ने यह कार्यवाही की है। डीएम का आदेश मिलने के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही की। कार्यवाही अभी भी जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें