गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से बिना पहचान पत्र वाले मजदूरों का मोबाइल टीम के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विभिन्न स्थानों पर मजदूरी कर रहे बाहरी प्रदेशों के साथ ही नेपाली मूल के मजदूरों का भी टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस खाती के दिशा निर्देशन में मोबाइल टीम की ओर से गोपेश्वर के विभिन्न स्थानों पर जाकर मजदूरी का कार्य कर रहे नेपाली मूल के लोगों का टीकाकरण किया गया साथ ही उन्हें कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी भी दी गई। साथ ही अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कोरोना नियमों के पालन करने को भी कहा गया। मोबाइल टीम में सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, वैक्सीन एवं कोल्ड चैन मैनेजर महेश देवरानी, वैक्सीनेटर रानी, फील्ड सुपरवाइजर विपिन कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा समन्वयक उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।