देवाल/थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती की पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता का अनिश्चितकालीन धरना तीसरेे दिन शनिवार को भी जारी रहा।
बता दें कि एक वर्ष 13 अक्टूबर को खेता मानमती की दलित युवती पिंकी की गांव के ही एक व्यक्ति ने दिन दहाड़े हत्या कर दी थी, जिसकी प्राथमिकी राजस्व पुलिस को दे दी गई थी। जिसके बाद इससे रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी हत्यारोपी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। जिसको लेकर पिंकी की बारसी पर 13 अक्टूबर को प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद क्षेत्रीय जनता ने धरना शुरू कर दिया है। धरना देने वालों में लक्ष्मण कुमार, खिलाफ राम, लीलाराम, खड़क राम, बलवंत आगरी, गोविंदराम सोनी, गोविंद राम आर्य, हयात राम, कमला देवी आदि शामिल थे। साथ ही धरना स्थल से ही निर्णय लिया गया है कि मामले में एक शिष्टमंडल आगामी दिनों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलेगा और पिंकी को न्याय दिलाये जाने की मांग करेगा।