जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में मर्ज करने का विद्यालय पीटीए ने विरोध किया है। गुरूवार को पीटीए पदाधिकारियों, अभिभावकों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ में सरकार के इस फैसले के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पीटीए ने मामले में मांग पर सकारात्मक कार्रवाई न किये जाने पर नौ अक्टूबर से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि उत्तराखंड शासन की ओर से बीती 22 जुलाई को जोशीमठ में संचालित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को समीपस्थ अटल उत्कृष्ट विद्यालय में मर्ज करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिसे लेकर यहां लोगों ने आक्रोश बना हुआ है। अभिभावक संघ अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत का कहना है कि राजीव अभिनव विद्यालय में गरीब परिवारों छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। यहां छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। जबकि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में उक्त सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। ऐसे में विद्यालय के मर्ज होने पर राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के कई गरीब छात्र-छात्राओं की पढाई बंद हो जाएगी। साथ विद्यालय में आउटसोर्सिंग से तैनात शिक्षकों का भविष्य जहां अधर में लटक जाएगा। वहीं विद्यालय के लिये लाखों की लागत से तैयार भवन व अन्य निर्माण निष्प्रोज्य हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पीटीए की ओर से मुख्यमंत्री व शासन से राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को यथावत संचालित करने की मांग की जा रही है। यदि उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की जाती तो अभिभावक स्थानीय लोगों को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, अनूप नेगी, कमल चैहान, सुखदेव बिष्ट, अजीत पाल रावत, लक्ष्मीलाल, अतुल सती, कमल रतूड़ी और विक्रम भुजवांण आदि मौजूद थे।