देहरादून। बुद्धवार को विकास खण्ड थौलधार के नवनर्मित कार्यालय भवन कण्डीसौड़ के प्रांगण में बहुउद्‌देशीय शिविर व पूर्व प्रमुख थौलधार का सम्मान कार्यकम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार व विधायक प्रतापनगर उपस्थित रहे ।

बहुउद्देशीय शिविर में तीन दर्जन के लगभग शिकायते / मांग पत्र प्राप्त हुये । प्राप्त मांग पत्र व शिकयत पत्रो को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया । विधायक ने कहा की सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक तक बिकास परक योजना पंहुचे जिसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में आयी जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को तय समय पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, मत्स्य, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाकर क्षेत्रीय जनता को विभागीय जानकारी देने के साथ ही सब्सिडी पर कृषि यंत्र, बीज व दवा वितरण किये गये ।
बहुउद्देशीय शिविर में ब्लाक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप पंवार, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व प्रमुख थौलधार जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, बबीता शाह, राजनी सजवाण, मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत, डीईओ बेसिक वीके ढौन्डियाल, खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल, तहसीलदार केएस महन्त, ईई एमआई बृजेश गुप्ता, एलडीएम मनीष मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!