देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि पर देवाल-खेता-मानमती मोटर मार्ग के डेंजर जोन में काम न करने, मनमर्जी से काम करने, टेंडर के विपरित कार्य करने का आरोप लगाते हुए कार्य पर रोक लगाने की मांग लोनिवि मंत्री से की है।
क्षेत्र प्रमुख डा. दर्शन दानू, ग्राम प्रधान उर्बी दत्त, दिलमणी जोशी, सरोजनी, दीवान राम, खीम राम, पूर्व प्रमुख नंदी देवी, पुष्कर सिंह, गोपाल दानू, कलावती देवी ने लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाजन को भेजे ज्ञापन में कहा है, कि शासन की ओर से देवाल-खेता-मोटर मार्ग के डेंजर जोन के वन टाइम सुधारीकरण के लिए सात करोड़ पचास लाख स्वीकृत हुई है। जिसमें सड़क के भूस्खलन क्षेत्रो को ठीक करने, डामरीकरण पेच भरने, पुस्ता निर्माण, नालियों का काम होना था। लेकिन कार्यदायी संस्था भूस्खलन वाले क्षेत्र को छोड़ कर जहां काम नहीं होना था वहां काम करवा रहा है। पूरे सड़क में सो से अधिक स्कवर बनाने में लगा है। जबकि पहले ही सड़क पर स्कवर बने हैं, केवल उनकी सफाई करने के बजाय उनको छोड़ कर नये बनाये जा रहे हैं। इस तरह सरकारी धन का विभाग दुरपयोग कर मनमर्जी से काम करनें का आरोप लगाए हैं। जन प्रतिनिधियों ने हो रहे कार्यों पर रोक लगा कर अधिशासी अभियंता से पुनः सर्वे कराने की मांग उठाई है।