गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यायल गोपेश्वर के हल्दापानी मोहल्ले के विकास नगर के आपदा प्रभावितों ने सोमवार को जिलाधिकारी से भेंट की। इस दौरान प्रभावितों ने डीएम से तत्काल भूस्खलन क्षेत्र के सुधारीकरण की मांग उठाई है। जिस पर जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने ग्रामीणों को फौरी राहत कार्य शुरु करने की बात कहते हुए स्थाई सुधारीकरण कार्य में लम्बा समय लगने की बात कही है।
बता दें कि गोपेश्वर के हल्दापानी के विकास नगर के निचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन के चलते यहां 25 से अधिक आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये हैं। जबकि गिरीश नौटियाल, अनिल रतूड़ी, विपिन बनवाल, हीरा लाल के आवासीय भवन अब भूस्खलन के चलते दरकने लगे हैं। जिसके चलते गिरीश नौटियाल ने जहां अन्यत्र शिफ्ट हो गये है। जबकि अन्य लोग भी अन्यत्र ठौर ढूंढ रहे हैं। ऐसे में सोमवार को पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में विकास नगर के निवासियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूस्खलन जोन में क्रेट वाल निर्माण शीघ्र करवाने, जल निकासी की व्यवस्था करने, चमोली-ऊखीमठ सड़क की नालियों से हो रहे जल रिसाव का निस्तारण करने और शीघ्र विस्तृत योजना तैयार कर भूस्खलन जोन का स्थाई सुधारीकरण करने की मांग उठाई है। इधर जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने बताया की हल्दापानी में हो रहे भूस्खलन के फौरी सुधारीकरण के लिये 20 लाख की धनारिश से कार्य करवाया जा रहा है। वहीं जल निकासी को लेकर पर योजना तैयार की जा रही है। जबकि विस्तृत सुधारीकरण कार्य के लिये सिंचाई विभाग की ओर से करीब ढाई करोड़ की योजना तैयार की गई है। वहीं स्थानीय लोगों के अस्थाई विस्थापन की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया है। इस मौके पर भागीरथी देवी, विमला देवी, वीरा देवी, उमा देवी, ललिता खाती, कमला बिष्ट, अनीता नेगी, प्रमोद बिष्ट, अरविंद नेगी, विकास जुगरान, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।