आमजन मानस को किया जागरूकत, दिलायी संविधान की शपथ
गोपेश्वर (चमोली)। संविधान दिवस पर महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस इकाई के छात्रों ने संविधान को लेकर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की। साथ संविधान की मूल भावना को लेकर लोगों को जागरूक किया गया तथा संविधान की शपथ दिलायी गई।
भारतीय संविधान की 71वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस के छात्रों के मध्यम आॅन लाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संविधान की प्रस्तावना का पाठ करते हुए मौलिक अधिकारों को कोविड-19 काल में सही प्रकार से उपयोग करेंगे ऐसी प्रतिज्ञा ली गई। स्वयंसेवकों की ओर से स्वनिर्मित बैनर आमजन में बांटे गए। इस मौके पर एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राठौर, विनस हिंदवाल, प्रीति खंडेरी दीपशिखा, दीप्ति, दीपिका, मनीष नेगी, आशीष चैहान, राहुल सिंह, किरण फरस्वाण, योगिता आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें