दुनिया का दूसरा सबसे ऊंची सडक मार्ग है माणा पास, 18399 फीट की ऊंचाई पर स्थित है माणा पास
तीन दिनों में की यात्रा पूरी, कुल 52 किमी का सफर तय किया
बदरीनाथ (चमोली)। सीमांत जनपद चमोली के पांडुकेशर निवासी और माउंटेन ट्रैक्स के सीईओ राहुल मेहता नें एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने तीनों दिनों में कुल 52 किमी का सफर साइकिल से करके दुनिया का दूसरा सबसे उच्चतम सडक मार्ग माणा पास जो 18399 फीट की ऊंचाई पर स्थित है को पार कर इतिहास रच दिया है। राहुल ने इस यात्रा को 20 जुलाई को शुरू किया था व 22 जुलाई गुरूवार को संपन्न कर दिया है।
खराब मौसम और ग्लेशियर को विपरीत परिस्थितियों में पार करते हुये राहुल साइकिल से देव ताल होते हुए माना पास पहुंचे। साइकिल से माणा पास पार कर गुरूवार को बदरीनाथ पहुंचे राहुल मेहता ने कहा की साइकलिंग में उनकी रूची बचपन से ही थी और इस साइकल एक्सपीडिसन या यात्रा करने का मुख्य कारण साइक्लिंग स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। उनका कहना है कि वे माणा पास की यात्रा साइकिल से सफलता पूर्वक करने पर बेहद खुश हैं साथ ही कहतें है कि आगे भी इस तरह के साहसिक खेल को प्रोत्साहित करने के लिए वे अपनी टीम के साथ सदैव तत्पर रहेगें। राहुल मेहता के माणा पास पार करने पर उनके गांव पांडुकेश्वर, बामणी, बदरीनाथ, माणा के ग्रामीणों और ट्रैकिंग से जुड़े लोगों नें उन्हें बधाइयां दी। चेज हिमालय के सीईओ विमल मलासी और गढभूमि एडवेंचर के सीईओ हीरा सिंह गढ़वाली, रूपकुण्ड ट्रैकिंग एजेंसी के सीईओ देवेन्द्र पंचोली नें राहुल की सफलता पर बधाई दी।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में राहुल को देहरादून में आयोजित साइकल प्रतियोगिता “रोड टू चमसरी” में द्वितीय स्थान आने पर सम्मानित भी किया गया था जबकी पिछले साल बेहद कठिन, रहस्य, रोमांच और चुनौतियों से भरी है दुर्गम गुप्तखाल ट्रैक को सफलता पूर्वक पार करनें के बाद राहुल मेहता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया था और उन्हें सम्मानित भी किया गया था।