थराली (चमोली)। देवाल के फल्दियागांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसे रैन एकादश ने जीता। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एवं भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुपाल राम टम्टा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
फल्दियागांव के मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रेन एकादश एवं सूर्या क्लब सुय्या के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रैन एकादश ने कुल 113 रन बनाए। जबकि इन रनों का पीछा करते हुए सूर्या क्लब सुय्या के खिलाड़ी मात्र 91 रन ही बना पाए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता भुपाल राम टम्टा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के बेहतरीन मौके हैं। किंतु इसके लिए युवाओं को एकाग्रता के साथ किसी एक खेल पर अपना संपूर्ण ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने स्वीकारा कि उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस नीति नही होने से कई होनहार खिलाड़ियों को उचित मंच नही मिल पा रहा हैं इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करने चाहिए। टम्टा ने राज्य में युवक, युवतियों को स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनाने के राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, फल्दियागांव की प्रधान तुलसी देवी, राजेंद्र परिहार, सरपंच भीम सिंह, पूर्व प्रधान महावीर सिंह, विजेंद्र सिंह परिहार, उलंग्रा के क्षेपंस पान सिंह तुलेरा आदि ने विचार व्यक्त किए।