गोपेश्वर (चमोली)। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के प्रबंधन विभाग की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर नव वर्ष का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न रंगों से रंगोली तैयार की जाती है उसी तरह से जीवन के भी कई रंग होते हैं और हर वर्ष जीवन के नए रंगों के साथ मनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक प्रबंधन विभाग के समन्वयक डॉ. दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों को हर उत्सव त्यौहार को पूरी परंपराओं और उत्साह के साथ मनाना चाहिए इससे व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा एवं उत्साह का संचरण होता है। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बीबीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, बीबीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं बीबीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. भावना मेहरा, डॉ. अंजु बिष्ट, डॉ. संध्या गैरोला, डॉ. हर्षी खंडूरी, बीरेंद्र असवाल, कपिल भंडारी, परिषद अध्यक्ष राघव भास्कर, उपाध्यक्ष रजत भास्कर चीफ प्रिफैक्ट किरण नेगी आदि उपस्थित रहे।