गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में नौ महीने बाद पुनः छात्र-छात्राओं की रौनक लौट आई है। शासनादेश के तहत मंगलवार से महाविद्यालय को खोल दिया गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसएस रावत ने बताया कि करोना संक्रमण को देखते हुए शासन, यूजीसी एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन में मंगलवार में महाविद्यालय के सभी कक्षा पक्षों को सेनेटाइज किया गया। फिलहाल प्रयोगात्मक विषयों के छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया। प्रत्येक छात्र को उनके अभिभावक की सहमति पत्र एवं थर्मल स्क्रीनिंग करके ही महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया। विद्यालय खुलने के पहले दिन लगभग 250 छात्रों ने विधिवत कक्षा कक्ष में पढ़कर अध्ययन किया। पूरे महाविद्यालय परिसर में आज उत्साह एवं भय का मिलाजुला असर देखने को मिला। आगे भी बहुत सावधानी के साथ महाविद्यालय को पठन-पाठन के लिए खुला रखा जाएगा। इस अवसर पर डॉ. जेएस नेगी, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. पूजा राठौर, डॉ. वंदना, डॉ. हेम चंद्र, डॉ. राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!