गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में रजिस्ट्रार कानूनगो की ओर से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया गया। रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के अध्यक्ष राकेश शाह और मनोज कुमार का कहना है कि संघ लम्बे समय नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नोति के लिये कोटा निर्धारण करने, प्रदेश में रजिस्ट्रार कानूनगो के रिक्त पदों पर रजिस्टार कानूगो सेवा नियमावली 2011 के नियम सात एवं नौ के अनुसार जेष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, कोविड के दौरान दी गई सेवाओं के लिये राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार की भांति रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि देने और तहसील में भूलेख अधिष्ठान में कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती करने की मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की ओर से आंदोलन किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें