गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली संदीप तिवारी के आदेश पर चमोली जिले के सभी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यो के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत की नियुक्ति की गयी है। जो ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार कर प्रकाशित करेंगे तथा मतदाता सूचियों के संबंध में प्रस्तुत दावे और आपत्तियों का निपटारा कर उन्हें संशोधित करते हुए अंतिम रूप देंगे।
विकासखण्ड ज्योतिर्मठ के लिए उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड दशोली तथा नन्दानगर के लिए उपजिलाधिकारी चमोली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार चमोली, नन्दानगर को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड कर्णप्रयाग के लिए उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड पोखरी के लिए उपजिलाधिकारी पोखरी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड गैरसैंण के लिए उपजिलाधिकारी गैरसेंण को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विकासखण्ड थराली, देवाल तथा नारायणबगड के लिए उपजिलाधिकारी थराली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार थराली तथा नारायणबगड को अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्षेत्र पंचायतवार पर्यवेक्षकों, बीएलओ की नियुक्ति कर निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में उन्हें प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे।