गोपेश्वर/थराली (चमोली)। श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर रविवार को चमोली जिले के कई स्थानों पर पौधरोपण कर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि दी गई।
राजकीय इंटर कालेज गोदली में श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर एनएसएस के छात्रों ने कार्यक्रम अधिकारी धनसिंह घरिया के नेतृत्व में 150 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा श्रीदेव सुमन ने इस धरती को बचाने के लिए जो त्याग किया वह सभी के लिए एक सीख है। इसलिए छात्र-छात्राओं में देश समाज व प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना होनी चाहिए। जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके पर्यावरण सन्तुलन बनाने के लिए जिन पौधों का रोपण किया गया है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इन पौधौ को संरक्षित भी किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी धनसिंह घरिया, मनबरसिंह नेगी, केशाव उत्प्रेति, सुमित चैधरी, शकुंतला चैहान, विनय देव, चैतसिंह, गंगोत्री देवी आदि मौजूद थे।
इधर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चरण पादुका गोथला समिति ने ग्वाड गांव में पौधरोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने पौधरोपण कर सभी इसे पौधों को बचाने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने रखने की शपथ भी दिलायी। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सचिव मीना तिवारी, बीना पंवार, सुधीर तिवारी, इंदू थपलियाल आदि मौजूद थे।
सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सवाड तल्ला में श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दर्शन धपोला, हरपाल राम, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नंदन धपोला, उपाध्यक्ष हेमा देवी, वन कर्मी रमेश रावत, बलवीर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।