गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर सगर गांव के समीप वीरगंगा पर बने मोटर पुल पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेजा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी, सरपंच कमला देवी, राखी देवी आदि का कहना है कि वीरगंगा पर बने मोटर पुल से स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों का आवागमन बना रहता है। इस मोटर पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार ग्रामीणों के मवेशी और ग्रामीण सुरक्षा के अभाव में चोटिल हो गये है। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार लोनिवि को कहा गया है लेकिन विभाग कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है जिससे ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम से गुहार लगायी है कि विभाग को सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए जायं।