गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सरतोली मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण विपीन फरस्वाण, सुरेंद्र रावत, प्रकाश तोपाल, आशीष रावत आदि कहना है कि पिछले दस वर्षों से सरतोली सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण विभाग के चक्कर काट रहे है लेकिन वर्तमान तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मोटर मार्ग से क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़ते है जहां पर दस हजार से अधिक की जनसंख्या है लेकिन विभाग को ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।