गोपेश्वर (चमोली)। भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने गुरूवार को बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट को एक ज्ञापन सौंप कर गोपेश्वर स्थित वाल्मिकी मंदिर में महर्षि वाल्मिकी की मूर्ति स्थापित करवाने की मांग की है।
नगर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि गोपेश्वर वाल्मिकी मंदिर में जो मूर्ति स्थापित की गई है वह काफी छोटी है जिस कारण दर्शनार्थियों को मूर्ति दिखायी नहीं देती है। उन्होंने विधायक से मांग की कि मंदिर में एक बड़ी मूर्ति स्थापित की जाए ताकि मंदिर की शोभा को बढाया जा सके और दर्शनार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें