गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विधान सभा के मैड-ठेली, सरतोली, पलेठी, धारकोट और भतिग्याल की विभिन्न समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत ने थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को एक ज्ञापन सौंपा है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत का कहना है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। ग्रामीणों को छोटी सी बीमारी के लिए भी चमोली अथवा जिला अस्पताल गोपेश्वर आना पड़ता है। उन्होंने मैड-ठेली और पलेठी के गरमथा में एएनएम सब सेंटर खोलने, सरतोली हाईस्कूल का उच्चीकरण, कुहेड-मैठाणा-मथरपाल सड़क निर्माण के बाद मैड-ठेली, पलेठी और धारकोट के ग्रामीणों को अभी तक भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत भी विधायक से की। साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्मित लासी सरतोली सड़क का मुआवजा न मिलने के संबंध में मांग उन्होंने विधायक से ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने की मांग की।