गोपेश्वर (चमोली)। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को विश्व चिंतन दिवस मनाया गया। प्राचार्य सचिन कुमार सिंह राठौर ने लॉर्ड बेडेन पॉवेल एवं लेडी पॉवेल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि लार्ड बेडेन पॉवेल और लेडी पॉवेल के जन्मदिवस को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सर्वधर्म-प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वं विज्ञान शिक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री कैंपेन’ की शुरुआत की गई तथा विद्यालय परिसर के चारों ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर विद्यार्थियों की ओर से विद्यालय में ही इकोब्रिक्स बनाई गई। साथ ही गोपेश्वर को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन बनाने का का संकल्प भी लिया गया। विद्यार्थियों ने कैम्पेन से संबंधित पोस्टर बनाकर बैनर के साथ रैली निकाली। छात्रा नेहा सैंजवाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रतिज्ञा करवायी गई। इस मौके पर शिक्षक आजाद सिंह, अजय सिंह, प्रिया आदि मौजूद थे।