गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड की ओर से चमोली से शिक्षा विभाग के अवधेश सेमवाल को प्रान्तीय आईटी सेल का दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार युवा कार्मिक भी जुड़ रहे हैं जिससे पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने अवधेश सेमवाल को प्रान्तीय आईटी सेल प्रमुख पद पर मनोनित होने पर बधाई दी। मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल कहा कि संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की इस लड़ाई में प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी संघ का आह्वान कर रहा है। पुरानी पेंशन को मजबूती देने के लिए संगठन लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने आशा जताई है कि अवधेश सेमवाल अपने दायित्व निर्वहन कर इस लड़ाई को अधिक मजबूती देंगे।
नवनियुक्त पदाधिकारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रान्तीय नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह पूरे मनायोग के साथ कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।