थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षकों ने समान कार्य का समान वेतन दिए जाने, समान संसाधन दिए जाने की मांग को लेकर गुरूवार को उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव राजस्व विभाग ज्ञापन भेजा हैं।
राजस्व उप निरीक्षक राजेश्वरी रावत, जगदीश प्रसाद गैरोला का कहा कि लंबे समय से भू अभिलेख संबंधी कार्यो के साथ ही राजस्व क्षेत्रो में राजस्व उपनिरीक्षक बगैर संसाधनों के पुलिस कार्यो को भी निभा रहे हैं। लेकिन राजस्व निरीक्षकों, उपनिरीक्षक और राजस्व सेवकों को पुलिस की तरह सुविधाएं और संसाधन मुहैया नहीं करवायें जा रहें हैं। जिससे उन्हें पुलिस कार्य के संपादन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतनमान और समान संसाधन दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी तरह के संसाधन मुहैया नही करवाएं गए हैं। जहां रेगुलर पुलिस को आपराधिक घटनाओं की तफ्तीश के लिए वाहन से लेकर शस्त्र और संचार सुविधाऐ उपलब्ध हैं वही राजस्व पुलिस से लाठी के बल बूते अपराधों एवं अपराधियों से निपटने की आशा व्यक्त की जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांग पूरी न होने पर मजबूरन राजस्व कर्मियों को पुलिस कार्य से विरत होने एवं पुलिस से संबंधित सभी दस्तावेजों को तहसील कार्यालयों में जमा करने की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन देने वालों में राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी रावत,जगदीश प्रसाद गैरोला, चंद्र सिंह बुटोला, प्रमोद नेगी,राजकुमार सिद्द्वाल, विनोद कुमार आदि शामिल थे।