नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले में नारायणबगड विकास खंड के मींग गदेरा-बैनोली-विनायक सड़क पीएमजीएसवाई और एनपीसीसी के आपसी विवाद के चलते बीते 40 दिनों से बाधित पड़ी हुई है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने मामले में उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क सुचारु करने की मांग उठाई है।
मींग के पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रावत व सुनील कोठियाल का कहना है कि 40 दिन पूर्व मींग गदेरा-बैनोली-विनायक सड़क पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क सुचारु करने की मांग की गई। लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से सड़क एनपीसीसी को हस्तांतरित होने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। वहीं एनपीसीसी के अधिकारियों से वार्ता करने पर उन्होंने हस्तांतरण न होने की बात कही है। ऐसे में दोनों विभागों के आपसी समंवय की कमी के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों में सड़क सुचारु न होने पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर करन सिंह, अतुल सती, शम्भू प्रसाद, मनीष रावत, महेशानन्द, पुष्कर, सुरेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद थे।
