जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक की हेलंग-उर्गम सड़क रविवार देर सांय को को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये सुचारू हो गई है। यहां पीएमजीएसवाई की ओर से हिल कटिंग कर वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क को सुचारु किया है। जिसके बाद घाटी में तीन दिनों से प् पर्यटकों के वाहन भी निकाल लिये गये हैं।
बता दें कि बीते गुरूवार को हेलंग-उर्गम सड़क भूस्खलन के चलते किलोमीटर तीन पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से घाटी में नववर्ष के स्वागत के लिये पहुंचे 250 पर्यटक और श्रद्धालुओं के वाहन घाटी में फंस गये थे। जिसके बाद यहां पीएमजीएसवाई की ओर से यहां मशीनों से हिल कटिंग कर यहां वैकल्पिक सड़क निर्माण कर रविवार को छोटे वाहनों की आवजाही सुचारु कर दी है। इधर, पीएमजीसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल ने कहा कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक सड़क निर्माण कर करवाई जा रही है, वहीं सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है।