गोपेश्वर (चमोली)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल विभाग चमोली की ओर से बुधवार को स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थल बटलेश्वर मंदिर तथा बह्मसैण तक अण्डर 16 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं की मिनी मैराथन आयोजित की गयी। जिसमें बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज बैरागना के रोहित राणा और बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज बैरागना की ही ईशा बत्र्वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्भ जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिखर सक्सेना ने किया। बालक वर्ग अण्डर 16 वर्ष के लिए पांच किलोमीटर दौड़ जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने 19ः39 मिनट का समय लेकर प्रथम, जीआईसी माणा-घिंघराण के प्रियाशंु बिष्ट ने 19ः57 मिनट का समय लेकर द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के अमल ठाकुर ने 20ः25 मिनट का समय लेकर तृतीय, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के समीर ने 20ः26 मिनट का समय लेकर चतुर्थ तथा जीआईसी बैंरागना के उपेन्द्र विष्ट ने 21ः02 मिनट का समय लेकर पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी गोपेश्वर के ऋषभ सिंह और पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के देवेश कुमार को दिया गया तथा सबसे कम आयु के उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के ऋषभ को प्रदान किया गया।
इसी प्रकार बालिका वर्ग अण्डर 16 वर्ष के लिए चार किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना की ईशा बत्र्वाल ने 19ः46 मिनट का समय लेकर प्रथम, जीआईसी डुंग्री की टैमी ने 20ः32 मिनट का समय लेकर द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की कंचन ने 22ः04 मिनट का समय लेकर और अंशिका 22ः09 मिनट का समय लेकर ने क्रमशः तृतीय और चतुर्थ तथा केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की कल्पना ने 22ः22 मिनट का समय लेकर पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीजीएचएस नैग्वाड की सोनम तथा चिराग पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की दिया नेगी को दिया गया तथा सबसे कम आयु की उद्दीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार प्रेम शान्ति चिल्ड्रन एकेडमी हल्दापानी की आंचल को प्रदान किया गया ।
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए महा प्रबंधक ने कहा कि यदि आप खेलों में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको नियमित अभ्यास की आवश्यकता है, साथ ही खिलाडी अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट बना सकते हैं, और खेलों के नियमित अभ्यास आप आजीवन स्वस्थ रहते हुए जनपद, राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त कर सकते हैं। दौड़ के निर्णायक कमल किशोर सिंह, केसी पंत, गोपाल बिष्ट, जयदीप झिक्वांण, हरेन्द्र सिंह कुंवर, विकेन्द्र चैहान, तनवीर अहमद, रश्मि बिष्ट, बबीता रावत और संतोषी नेगी रहे।
कार्यक्रम में डीओपीआरडी आनन्द सिंह नयाल, बीओपीआरडी सरत सिंह भण्डारी, खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चैधरी, जिला चिकित्सालय से गौतम हिन्दवाल, नरेश कुमेडी, हरीश कंुजवाल आदि मौजूद थे।