गोपेश्वर/पीपलकोटी (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर वीरवार को गोपेश्वर व पीपलकोटी में अमृत महोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टेन वीरेंद्र सिंह रावत ने भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान यहां सघं की ओर से 16 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डा. दिनेश सती ने कहा कि भारत का सिविलेजेशन को वैज्ञानिकों ने 8 से 10 हजार वर्ष पूर्व का बताया है। ऐसे में भारतीय दर्शन, संस्कृति और सामाजिक जीवन विश्व को प्रभावित करता है। जिसे लेकर संघ की ओर से लगातार देश के प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत रखने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश रक्षा में बलिदान होने वालों के लिये आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बन वे स्वयं को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं। इस मौके पर आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद जी, नगर कार्यवाहक खिलाफ सिंह गडिया, बौद्धिक प्रकोष्ठ प्रमुख दिनेश मैंदोली, रघुवीर बिष्ट, गजेंद्र रावत, चंद्रकला तिवारी, कला पाठक, हरि प्रसाद ममगांई, नीलम सिंह आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर पीपलकोटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरएसएस की खंड इकाई की ओर से 30 पूर्व सैनिक व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड संघ चालक गोविंद प्रसाद मैठाणी, खंड कार्यवाहक मंगल सिंह,, शांति प्रसाद भट्ट त्रिलोक सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।