पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत पीपलकोटी के श्रीकोट गांव के ग्रामीण पेयजल की आपूर्ति के लिये दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइन तो बिछाई गई है, लेकिन आपूर्ति की व्यवस्था सही न होने के कारण उपभोक्ताओं को पानी के लिए खासी दिक्कते आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन विभाग की ओर से इस पर ध्यान ही दिया जा रहा है।
बता दें कि दशोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाटुला को वर्ष 2017 में हुए नगर पंचायत के परिसीमन में नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया। लेकिन यहां पेयजल आपूर्ति के लिये ग्राम पंचायत दिगोली की पेयजल लाइन के भरोसे छोड़ दिया गया है। ऐसे में अब नगर पंचातय पीपलकोटी में शामिल श्रीकोट गांव के 15 परिवार पानी की आपूर्ति के लिये खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी चन्द्रकला मलासी, विजय प्रसाद और चन्द्र प्रकाश का कहना है कि गांव में पेयजल आपूर्ति के नाम पर महज पेयजल लाइन बिछाई गई है। लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी के आसपास के जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे यहां पशुपालन करने के में ग्रामीणों को अब दिक्कतें होने लगी हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है।
नगर पंचायत पीपलकोटी में पेयजल की किल्लत को देखते हुए नई पेयजल लाइन के निर्माण की योजना तैयार की गई है। योजना को प्रस्ताव जल निगम की ओर से तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था कर पेयजल की सुचारु आपूर्ति की जा रही है। नई पेयजल योजना के निर्माण के बाद नगर क्षेत्र में सुचारु पेयजल आपूर्ति करवाई जा सकेगी।
प्रवीण सैनी, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, गोपेश्वर-चमोली।