गौरीकुंड (रूद्रप्रयाग)। जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने बताया कि गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से केदारनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना प्राप्त होते ही यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया तथा टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रा मार्ग को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिया गया है तथा यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर बार-बार स्लाइड होने की खबर है यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यहां स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है ताकि किसी तरह की जनहानि की संभावना को रोका जा सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें