गोपेश्वर/थराली (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हर साल शैक्षणिक उपलब्धियों के नए सोपानों को पार कर रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष महाविद्यालय के पांच छात्रों ने अखिल भारतीय स्तरीय नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है जिससे उनको उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की योग्यता प्राप्त हो गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि राजनीति विज्ञान विषय में मयंक उनियाल एवं हिमांशु थपलियाल, भूगोल विषय में चंदन गड़िया, हिंदी विषय में अमर सिंह, शिक्षा शास्त्र में अरविंद लोहानी ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। महाविद्यालय के मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों ओर से लगातार अखिल भारतीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से आने वाले पीढ़ी को भी बड़े सपने देखने और सच साबित करने की प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े सामान्य परिवारों के इन छात्रों की असाधारण उपलब्धि पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. जेएस नेगी, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. बीसी शाह, डॉ. बीपी देवली आदि उपस्थित थे।

इधर, चमोली जिले के ही थराली राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के तीन पूर्व छात्र-छात्राओं ने राजनीति विज्ञान विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिस पर तलवाड़ी महाविद्यालय प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने प्रशंता व्यक्त करते हुए इसे एक उपलब्धि बताया हैं। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि नेट की परीक्षा में इस बार महाविद्यालय तलवाड़ी के पूर्व तीन छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके मयंक उनियाल जो कि नारायणबगड़ विकासखंड के काडाकोट डुंग्री के निवासी हैं ने बीए की पढ़ाई तलवाड़ी से पूरी की। वर्तमान में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से राजनीति विषय में शोध कर रहे हैं। इसी तरह से नंदन सिंह जा ेकि देवाल ब्लाक के दुरस्थ गांव बलाण के निवासी हैं ने भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई तलवाड़ी से पूरी की एवं इन दिनों देहरादून से बीएड कर रहे हैं। जबकि मीनाक्षी जो कि देवाल विकासखंड के ही धरा तल्ला की रहने वाली है ने भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई तलवाड़ी महाविद्यालय से पूरी की और वर्तमान में महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी से बीएड कर रही है ने नेट की परीक्षा पास की है। तलवाड़ी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा का अध्ययन कर चुके छात्रों की इस उपलब्धि पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, तलवाड़ी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, तलवाड़ी छात्र संघ के पूर्व छात्र नेता मोहन गिरी आदि ने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद भी जिस तरह से तलवाड़ी के पूर्व छात्रों ने नेट जैसी परीक्षा में सफलता हासिल की हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!