गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शनिवार को वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों के संबंध में वन विभाग एवं सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के साथ बैठक की। जिला स्तर पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रकरणों में अनुपालन आख्या तकनीकी कारणों से अपलोड नहीं हो पा रही है या पोर्टल से संबंधित समस्याएं हैं उस पर प्रभागीय वनाधिकारी को 28 अक्टूबर को संबंधित विभागों के साथ बैठक करते हुए निस्तारण करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उन्होंने सिमली-सैलेश्वर मोटर मार्ग, तेफना-कण्डारा-चटिंग्याला तथा ग्वाला-भेरनी मोटरमार्ग पर आ रही तकनीकी दिक्कतों का वन विभाग को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोपेश्वर-सिरोखोमा-बैरागना सड़क और पोखरी के अन्तर्गत विनसेरा मोटर मार्ग को लेकर वन विभाग और पीडब्लूडी को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को पीडब्लूडी गौचर की वन भूमि हस्तांतरण पर लंबित विभिन्न सड़कों के लिए प्राथमिकता के आधार पर सीए लेण्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, वहीं पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजबीर चौहान, नोडल वन भूमि हस्तांतरण विनोद रावत आदि मौजूद थे।