गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय विधि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो. संतोष पच्छिमी का न्यायिक सेवा में चयन होने पर मंगलवार को विधि महाविद्यालय के शिक्षकों ने पच्छिमी का फूलमालाओं से स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने कहा कि पच्छिमी पहले से ही काफी मेहनती व कर्मठ रहे है और अन्य शिक्षकों के साथ ही छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहे है। उनके न्यायिक सेवा में चयन होने पर विधि महाविद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस मौके पर विधि महाविद्यालय के तरूण कुमार, अंजू रानी, डा. दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें