गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के संतोष पंत ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय और चमोली जिले का नाम रोशन कर दिया है। संतोष ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली गेट परीक्षा में 824वीं रैंक प्राप्त की है। जिस पर महाविद्यालय प्रशासन में खुशी माहौल है।
बता दें संतोष पंत पुत्र गिरीश पंत ने भूगर्भ विज्ञान विषय के लिये राष्ट्रीय स्तर पर गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि इससे पूर्व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र अंशुल बिष्ट ने गणित विषय के लिये जैम परीक्षा तथा सूरज पुरोहित व चंद्र प्रकाश कुनियाल ने गेट परीक्षा उर्त्तीण कर महाविद्यालय के साथ ही चमोली का नाम रोशन करने का कार्य किया हैं। संतोष पंत की उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य डा मनोज उनियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में किया जा रहा प्रदर्शन महाविद्यालय के पठन-पाठन को प्रदर्शित करता है। वहीं महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रयास कर बेहतर प्रदर्शन के लिये प्ररित करता है। संतोष की प्रदर्शन पर भूगर्भ विभाग प्रभारी डा अरविंद भट्ट व डा. दीपक दयाल ने खुशी व्यक्त्त की है।