गोपेश्वर (चमोली)। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन चमोली ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखंड के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा है।
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह का कहना है कि उनका संगठन नई पेंशन नीति का विरोध करता है और पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार से कर रहा है। उनका कहना है कि सामाजिक सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पेंशन दिया जाना सरकार का दायित्व है। उनका यह भी कहना था कि एनपीएस में केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों में जो भेद किया जा रहा है उसे भी समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने सोमवार का जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश शाह, ब्लाॅक अध्यक्ष धनी आगरी, सुनीता कपरवाल, धर्मवीर शैलानी, हरीश टम्टा, सुरेश कुमार आदि शामिल थे।