गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल सुया में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से एक ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को सौंपा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट ने कहा कि सुया जूनियर हाईस्कूल में वर्तमान समय में दो शिक्षक तैनात है जबकि नियमानुसार यहां पर पांच शिक्षकों की तैनाती होनी थी। शिक्षकों के अभाव में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थिति भी जीर्ण शीर्ण बनी हुई है। यहां पर छात्रों के लिए अभी तक स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी नहीं की गई है। साथ ही विद्यालय का बरामदा और फर्श भी क्षतिग्रस्त हो रखा है जिससे विद्यार्थियों को बैठने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रबंधन समिति की ओर से कई बार विद्यालय के उच्चाधिकारियों से पत्राचार भी किया गया है लेकिन वर्तमान तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की वर्तमान दशा को सुधारने तथा विद्यालय में दो अन्य शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।