गौचर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमोथ में समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया है।
गौचर के बमोथ में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण में समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पोखरी डा.भाष्कर चंद्र बेबनी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार लाने के साथ ही बच्चों के पठन पाठन को लेकर भी जागरूक रहना होगा ताकि बच्चों को समग्र शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ही छात्रों का सर्वांगिण विकास करना है। इसके लिए भी को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों की ओर से शिविर में पहुंचे सदस्यों को पर्व एवं त्यौहार, आपदा प्रबंधन, कोविड, विद्यालय अनुदान, वेशभूषा, पुस्तक वितरण और साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर बीआरसी राकेश भट्ट, मास्टर ट्रेनर जीत सिंह बुटोला, सीआरसी देवेन्द्र कठैत, विनोद रोंतेला, नोडल अधिकारी आनंद मणि देवली, प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह चैधरी आदि ने अपने विचार रखें प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूगी के प्रधान स्मिता देवी, विनोद खत्री, प्रधान करछुना सीमा नेगी, प्रधान बमोथ पूनम रावत, प्रकाश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चैधरी, प्रवंधन समिति अध्यक्ष प्रदीप लखेड़ा आदि मौजूद थे।