गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की ओर से शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी दशोली बीएल टमटा और अभिभावक संघ शिक्षक मिनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
शुक्रवार को राबाइका गोपेश्वर का वार्षिक उत्सव में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, विद्यालय के छात्राओं द्वारा नंदा तेरी डोली कैलाश लिजौजा, रंगीलो मेरा ढोलना, हे शुभारंभ हो शुभारंभ, बैडु पाको बारामाशा, कृष्ण राच रचाये गानों की सुंदर प्रस्तुति पर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर छात्राओं के द्वारा रंगोली, महेंदी, चित्रकला, माडल सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। वही छात्राओं के द्वारा आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली भी बनाई गई थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा सुमन ध्यानी शर्मा, सुनीता पुरोहित, चंद्रकला बिष्ट, सुशीला सेमवाल, कुसुमलता एकता नेगी आदि मौजूद थे। जबकि मंच संचालन ललित मोहन बिष्ट व राखी चैहान व चेष्टा शाह ने किया।
