घायलों को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, चल रहा उपचार
मसूरी। सुवाखोली के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि इस घटना में उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर के समय सुवाखोली से एक किलोमीटर पहले मसूरी की ओर आ रही स्कॉर्पियो कार संख्या UP 16 DP 9916 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन लोग देवेश सिंह निवासी सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश, कुणाल ठाकुर निवासी मयूर विहार दिल्ली और ललित शर्मा निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश मामूली रूप से घायल हो गए।
वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना घायलों परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल, तीनों लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और सभी सुरक्षित हैं। सभी पर्यटक धनौल्टी घूमकर मसूरी वापस लौट रहे थे।