पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के जौरासी-तोणजी मोटर में सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क पर वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर है। सड़क का कार्य एनपीसीसी कम्पनी की देखरेख में किया जा रहा है। सड़क पर जहां भी आरसीसी डाली गयी वह बीन बरसात के ही उखडने लगी है। साथ ही मार्ग पर बना स्कबर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बमुश्किल से की जा रही है। 

तोणजी के ग्राम प्रधान मुकेश नेगी ने कहा कि सड़की इस हालात को लेकर कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन सड़क के कार्य में की जा रही हिलाहवाली पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सड़की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क की कुल लंबाई नौ किलोमीटर है लेकिन अभी तक सात किलोमीटर ही बन पायी है उसकी दशा भी बेहाल है।  दो साल बीत जाने के बाद भी एनपीसीसी कम्पनी ने कार्य पूरा नही किया और सुधारीकरण का कार्य कुछ दिनों से बन्द पड़ा हुआ है। जिसके कारण जगह-जगह सड़क पर खतरा बना हुआ। जल्द सुधारीकरण के कार्य को शुरू नही किया किया तो कम्पनी के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इधर एनपीसीसी के प्रबन्धक नरेंद्र ने कहा सड़क पर इस सप्ताह के भीतर फिर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो स्कबर क्षतिग्रस्त हुआ है उसे दोबारा बनाया जाएगा और जहां भी सड़क खराब है उसको जल्द सुधारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां सरिया दिख रहा है उसमें जल्द सीसी कर दी जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!