जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के सीएचसी में भ्रष्टाचार के सवाल पर शुरु हुए बवाल को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने सीएचसी को औचक निरीक्षण किया है। वहीं दूसरी ओर नगरवासियां ने मामले में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें कि सीएचसी जोशीमठ पर भ्रष्टाचार के मामले में एक पोस्टर जोशीमठ बाजार में चस्पा किया गया था। जिसके बाद तहसील प्रशासन की ओर मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जिसे देखते हुए बुधवार को एसडीएम जोशीमठ ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही प्रसव वार्ड की पंजीका भी अपने पास रख ली है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा केंद्र को लेकर मिल रही शिकातयों को लेकर निरीक्षण किया गया है, वहीं स्थानीय लोगों की ओर मामले की जांच और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों के तैनाती, सीएम की ओर से घोषित 100 बेड के भवन के निर्माण की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में कमल रतूड़ी, अतुल सती, रजनीश पंवार, शंकर सिंह आदि मौजूद थे।