टिहरी। 21 अप्रैल 2022 को समय लगभग 11:00 बजे रात्रि में मोटर मार्ग घनसाली सेन्दुल-रजाखेत के ग्राम सारपुल में हुई दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। तहसीलदार घनसाली द्वारा दी गई सूचनानुसार दिनांक 21 अप्रैल 2022 को समय लगभग 11:00 बजे रात्रि में मोटर मार्ग घनसाली सेन्दुल-रजाखेत के ग्राम सारपुल में वाहन संख्या यू.ए.01 6567 (मैक्सी कैब) दुर्घटनाग्रस्त होकर ढंगार में गिर गई, जिसमें 01 व्यक्ति (वाहन चालक) सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली को जाँच अधिकारी नामित करते हुए एक पक्ष भीतर मजिस्ट्रीयल जॉच कर जाँच आख्या अनिवार्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय टिहरी गढ़वाल को प्रस्तुत करने के आदेश दिये। मजिस्ट्रीयल जांच बिन्दुओं में दुर्घटना की तिथि/समय व मोटर मार्ग, दुर्घटनाग्रस्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर, जिससे वाहन आच्छादित है, परमिट संख्या तथा उसकी वैधता जिससे वाहन आच्छादित है, यात्रीकर/यात्री राहत अधिभार कहां तक एवं कब तक जमा है, दुर्घटना में मृत एवं घायल यात्रियों/अन्य व्यक्तियों के नाम व पता, मृत यात्रियों/अन्य व्यक्तियों के आश्रितों के नाम एवं पता, शासनादेशानुसार गम्भीर घायल/घायलों का पृथक-पृथक विवरण पुष्टि प्रमाण सहित (चिकित्सा प्रमाणा सहित), दुर्घटनाग्रस्त वाहन का तुरन्त मौके पर संभाग/उप संभाग के वरिष्ट अधिकारी की देख-रेख में तकनीकी परीक्षण, दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट विवरण जैसे चालक का नशे में होना, असावधानी, वाहन में यांत्रिक खराबी, तेज रफ्तार मौसम की खराबी सड़क की स्थिति आदि, वाहन चालक के लाईसेन्स के विषय में स्पष्ट विवरण/टिप्पणी, उत्तराखण्ड शासन के परिवहन विभाग की अधिसूचना सं०-253/नौ/ 323-06-07 दिनांक 30.4.2007 में वर्णित शासनादेशानुसार व समय-समय पर प्राप्त वाहन दुर्घटना सम्बन्धी आदेशों/निर्देशों के अनुसार स्पष्ट आख्या, इस प्रकार की दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु सुझाव शामिल हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें