पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील के ग्राम पंचायत रडुवा में सरकार जनता द्वार के कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याऐं एसडीएम के सम्मुख रखी। एसडीएम ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पानी, स्वास्थ्य, पेंशन, शिक्षा, वन विभाग से संबंधित समस्यायें रखी। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से खेती की बर्वादी को लेकर भी अपनी समस्याऐं रखी। तथा मुआवजा दिलवाने की मांग की।
पीटीए अध्यक्ष मानवेंद्र बत्र्वाल और संदीप बत्र्वाल ने राजकीय इंटर कालेज रडुवा में सात महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं और हाईस्कूल में गणित के अध्यापक का स्थानान्तरण होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान होने की बात की। उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की वापस रडुवा इंटर कालेज में तैनाती की मांग भी रखी। गांव के राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने बारिश से उनकी गौशाला के आगे का पुस्ता टूटने से गौशाला को खतरा पैदा हो गया है। जिसके मरम्मत की मांग भी रखी।
उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका जल्द निस्तारण करें इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, खंड शिक्षाधिकारी डा. भास्कर चन्द्र बेवनी, डा. आशिफ अल्वी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केके सिंह, नायव तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य संजय कुमार, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता विनय थपलियाल, अवर अभियंता नीलेश कुमार, उद्यान निरीक्षक मनोज पुंडीर, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, खाद्यान्न निरीक्षक जय कृत बिष्ट, दुर्गा प्रसाद कुमेडी, सुभाष कुमार, राहुल बिष्ट, वन दरोगा मोहन सिंह बत्र्वाल ,राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बत्र्वाल आदि मौजूद थे।