बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ थाने ने बुधवार की रात्रि को एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी कि बदरीनाथ के चरण पादुका के पास एक व्यक्ति लापता हो गया है। जिसे ढूंढने के लिए थाने से भी फोर्स को भेजा जा चुका है। एसडीआरएफ की टीम की भी खोजबीन में आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही एसआई कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में एसडीआरएफ ने लापता व्यक्ति की खोजने के लिए सर्च अभियान शुरू किया। बदरीनाथ में हो रही बारिश और अंधेरे के बीच टीम ने लापता व्यक्ति के रमेश जगदीश (40) पुत्र जगदीश, निवासी बेंगलुरु को चरण पादुका से छह किलोमीटर आगे नीलकंठ बेस कैम्प के पास ढूंढ लिया गया। जिसके पश्चात लापता व्यक्ति को सकुशल बदरीनाथ वापस पहुंचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें