गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका और प्रशासन की ओर से जिन दुकानों को सीज किया गया था अपनी छिछलेदारी होता देख इन दुकानों पर जो व्यापारी अपना व्यवसाय चल रहे थे उन्हें चाबी सौंपते हुए पुराना आवंटन रद्द करते हुए नये तरीके से उन्हीं व्यवसायियों के नाम दुकानों का आवंटन कर दिया गया है।
शुक्रवार को दुकानों को सीज करने के बाद जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी व नगर पालिका के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिस पर व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। हालांकि बाद में छोड़ दिया गया। लेकिन यह मामला इतना बड़ा हो गया था कि व्यापारियों के प्रदेश संगठन ने भी मामले में कूदने का मन बना लिया था। नगर पालिका व प्रशासन ने अपनी छिछलेदारी होता देख आनन-फानन में सीज दुकानों को पूर्व आवंटन रद्द करते हुए इन दुकानों पर व्यवसाय चला रहे लोगों के नाम दुकानों का आवंटन कर दिया है।
