जोशीमठ (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली के एनएचएम की ओर से विकास खंड जोशीमठ के इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिरए बालिका इंटर कॉलेज, बद्रीनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मानसिक रोग, तंबाकू नियंत्रण से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी गई। साथ निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के राजवीर सिंह कुंवर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के ललित मोहन ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोष्ठी में स्कूली छात्रों को मानसिंक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने के साथ ही अपनी दिनचर्या को सही उपयोग करने को कहा गया। उन्होंने तंबाकू का सेवन न करने की भी अपील की कहा कि इससे होने वाली तमाम बीमारियां जीवन को नष्ट कर देती है। इनसे बचाव की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया।