गोपेश्वर (चमोली)। सीपीआई के प्रदेश सचिव समर भंडारी ने कहा कि जहां भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां सत्ता में काबिज होने के लिए मतदान की बात कर रही है, वहीं संयुक्त वाम मोर्चा विधान सभा के अंदर एक सशक्त विपक्ष और जनता के जन मुद्दों को सदन में आवाज बनाने के लिए जनता से मतदान की अपील कर रही है।
सोमवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश सचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टियां संवैधानिक ढंग से चुनाव लड़कर सत्ता में पहुंच रही है आज वही पार्टियां सविधान की धज्जियां उडाने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विकास और मुद्दों की कहीं बात नहीं हो रही है। सिर्फ आरोप प्रत्यारोप के सहारे चुनावी वैतरणी को पार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर मैदान और पहाडी क्षेत्रों के लिए एक जैसी योजना बन रही है जिसका नुकसान ये हो रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। पहाड़ के लिए अलग नीति बनने से ही पहाड के युवाओं को रोजगार और पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस राज्य को बने 21 वर्ष हो गये है लेकिन आज भी पहाड़ के लिए विकास से अछूते हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गांव के गांव खाली होते जा रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील कर रहे है कि प्रदेश के किसान, मजदूर, दलित वर्ग के लोगों की आवाज को दबाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी आवाज को सशक्त करने के लिए संयुक्त वाम मोर्चा के प्रत्याशी प्रदेश भर की दस सीटों पर चुनाव लड़ रहे है। चमोली जिले के बदरीनाथ विधान सभा सीट पर सीपीआई के विनोद जोशी, कर्णप्रयाग में सीपीआई एमएल के इंद्रेश मैखुरी और थराली विधान सभा में सीपीएम के कुंवर राम चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने चमोेली के जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि चमोली की तीनों विधान सभा सीटों पर संयुक्त वाम मोर्चा के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देकर विधान सभा में भेजें ताकि जनता की आवाज को बुलंद किया जा सके। इस मौके पर बदरीनाथ के सीपीआई के प्रत्याशी विनोद जोशी, नरेंद्र सिंह नेगी, रणजीत नेगी आदि मौजूद थे।