गोपेश्वर (चमोली)। केदारनाथ वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद इंद्र सिंह नेगी ने बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा कहा कि ग्रामीणों और उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सेंसर अलार्म लगाये जाने की व्यवस्था की जाएगी।
वर्तमान समय में वन विभाग की ओर से क्षेत्र के कुजौं मैकोट, घिंघराण, स्यूंण, बैमरू में वन्य जीवों की गणना का कार्य चल रह है। प्रभागीय वनाधिकारी ने क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। पूर्व प्रधान प्रताप सिंह राणा ने डीएफओ को बताया कि जंगली जानवर उनकी खेती को नष्ट कर रहे है। विशेष कर जंगली सुअर और भालूओं ने क्षेत्र में आंतक मचाया हुआ है। जिससे निजात दिलाने की ग्रामीणों ने मांग की जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जीवन की सुरक्षा और फसलों की रक्षा के लिए गांवों में सेंसर अलार्म लगाये जांए ताकि जंगली जानवरों के आने पर लोग सर्तक हो सके। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को यह भी सलाह दी कि ग्रामीण अपने मकानों की छत पर कद्दू और लोंकी को सुखाने के लिए न रखे और अखरोट के पेड़ों पर लगे अखरोट को तुरंत निकाल लें ताकि जंगली जानवर इनकों खाने के लिए गांवों तक न आ सके।