गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी के एसडी मैदान में आयोजित सात दिवसीय बंड मेले का बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रमेश गडिया ने किया।

मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रमेश गडिया ने कहा कि मेले हमारी विरासत है इन्हें संजोये रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की झलक है इन्हीं से हम आने वाली पीड़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू करवा सकते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव दीपेन्द्र कुमार ने मेला समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इन मेलों से जहां स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है, वहीं स्थानीय उत्पादकों और स्वयं सहायता समूहों को अच्छी आय प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी गांवों में भ्रमण करके स्थानीय जनता से संवाद करके उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं जिससे सिर्फ जनता ही लाभान्वित नहीं होती बल्कि समाज भी आगे बढता है।

इस दौरान सचिव ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और सभी लोगों को स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय उत्पादकों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की खरीददारी करने को कहा। मेले के उद्घाटन से पूर्व स्थानीय महिला मंगल दलों के साथ ही स्कूली बच्चों ने मार्च पार्स्ट किया। मेले के उद्घाटन के अवसर पर महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊनी लोक गीतों और लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोहा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, हरक सिंह बंड मेले के अध्यक्ष अतुल शाल, अयोध्या प्रसाद हटवाल, ब्लाक प्रमुख विनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, हरिबोधनी खत्री आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!